STUDY WITH BIPIN

क्या है mob Lynching ?


जब भीड़ द्वारा किसी व्यक्ति पर हमला करने या उसे मार देने जैसी घटना को अंजाम दिया जाता है तो उसे मॉब lynching कहते है



   भीड़ द्वारा हत्या (Mob Lynching)  चर्चा में क्यों ?

सामाजिक कार्यकर्ता तुषार गाँधी और तहसीन पूनावाला की याचिका पे सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को ठोस कानून बनाने के लिए निर्देश दिए

हाल ही में सोशल मीडिया के जरिये फैली अफ़वाहों तथा फेक न्यूज़ की वजह स कई राज्यों में लोगो को पीट पीट क्र मार डाला गया \\

पिछले दो महीनो में सोशल मीडिया के जरिये फैली आफवाहों की वजह से हुयी २० से जादा लोगो की हत्या 

   mob  LYNCHNG  के कारण ??



सामाजिक रिश्तो में बिखराव और समाज में तनाव भरा माहौल

शिक्षा विकास और सामाजिक समरसता जैसे पहलुओ का पतन

आपराधिक मामलो के निपटान में लेटलतीफी बढ़ाती है भीड़ का मनोबल

देश में इस प्रकार के अपराधों से निपटने के लिए नहीं है कोई कानून

पुलिस व्यवस्था और कानून व्यवस्था के कमजोर पड़ने से भंग होती है सामाजिक समरसता

  लिहाजा इन घटनाओ को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिए है


सुप्रीम कोर्ट के निर्देश ................

कोर्ट ने कहा की राज्य तिन हफ्तों में यैसे जगहों की पहचान करे जहा पर पिछले दिनों mob lynching जैसी घटना को अंजाम दिया गया है

राज्यों द्वारा सोशल मीडिया और अन्य तरीको से अफवाह फ़ैलाने पर रोकथाम के लिए जरुरी कदम उठाए

भीड़ द्वारा हिंसा करने वालो पर तुरंत FIR दर्ज हो

समाज में नफरत फ़ैलाने वालो पर धारा 153 A के तहत कार्यवाही हो

mob lynching की घटनाओ के मामलों के लिए फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट की व्यवस्था की जाये

लोगो को जागरूक करने के लिए उपाय किया जाये|..

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
धन्यवाद|





SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt.please let me know