STUDY WITH BIPIN

अधिगम के प्रश्न ( Learning Question)




अधिगम से संबंधित प्रश्न-


इन प्रश्नों की पूरी व्याख्या व सही उत्तर आप हमारे चैनल पर देख सकते है।
चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें चैनल की प्लेलिस्ट में जाएं। या आप इस पेज में नीचे सही उत्तर 
देख सकते है-

प्रश्न 1- “अधिगम, अनुभव और प्रशिक्षण के परिणामस्वरूप व्यवहार में परिवर्तन है”। यह कथन किनके द्वारा दिया गया?(UPTET-2016)

1.गेट्स व अन्य
2.मॉर्गन व गिलीलैंड
3.स्किनर
4.थार्नडाइक


प्रश्न-2- निम्न में से कौन सा सीखने के मुख्य नियमों में शामिल नही हैं? (UPTET-2016)

 1.तत्परता का नियम
2.अभ्यास का नियम
3.बहु-अनुक्रिया का नियम
4.प्रभाव का नियम


प्रश्न 3- सीखने की वह अवधि जब सीखने की प्रक्रिया में कोई उन्नति नही होती, कहलाती है? (UPTET 2016)

 1.सीखने का वक्र
2.सीखने का पठार
3.स्मृति
4.अवधान



इसे भी पढ़े --शिक्षण कौशल ( Teaching Skill) किसे कहते है?




प्रश्न 4-  सीखने के प्रयास व भूल के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया? (UPTET 2016)

1.कोहलर
2.पावलव
3.थार्नडाइक
4.गेस्टाल्ट


प्रश्न 5- कोहलर निम्न में से किससे संबंधित है?(UPTET 2016)

1.अभिप्रेरणा का सिद्धान्त
2.विकास का सिद्धांत
3.व्यक्तित्व का सिद्धांत
4.अधिगम का सिद्धांत


प्रश्न 6- क्रियाप्रसूत अनुबंधन सिद्धान्त का प्रतिपादन किया?(UPTET 2016)

1.हल ने
2.थार्नडाइक
3.कोहलर ने
4.स्किनर ने


प्रश्न 7- सूझ या अन्तदृष्टि के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया है?(UPTET 2016)

1.थार्नडाइक
2.गेस्टाल्ट वादी मनोवैज्ञानिक
3. जीन पियाजे
4. स्किनर


इसे भी पढ़े --प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणीय सम्मेलन

प्रश्न 8- पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक विकास की द्वितीय अवस्था है?  (UPTET 2017)

 1.ज्ञानेन्द्रिय अवस्था
2.औपचारिक संक्रियता की अवस्था
3.पूर्व-संक्रिया की अवस्था
4.मूर्त संक्रिया की अवस्था


प्रश्न 9- पियाजे मुख्य रूप से किसके अध्ययन के लिए जाने जाते है? (UPTET 2017)  
                               
1.भाषा विकास
2.बुद्धि विकास
3.संज्ञानात्मक विकास
4.सामाजिक विकास


प्रश्न 10- अल्बर्ट बन्डूरा निम्न में से किस सिद्धान्त से संबंधित है? (UPTET 2017)
                           
1.सामाजिक अधिगम सिद्धान्त
2.व्यहरात्मक सिद्धान्त
3.विकास का संज्ञानात्मक सिद्धान्त
4.विकास का मनो-सामाजिक सिद्धान्त


प्रश्न 11- निम्नलिखित में से कौन सीखने का नियम नही है?(UPTET 2017)
                           
1.तत्परता का नियम
2.तनाव का नियम
3.प्रभाव का नियम
4.अभ्यास का नियम


प्रश्न 12- ……………… संबद्ध प्रतिक्रिया सिद्धान्त में पावलव ने प्रयोग किया-(UPTET 2017)
                           
1.बिल्ली पर
2.कुत्ते पर
3.बंदर पर
4.चूहे पर


प्रश्न 13- क्षेत्र सिद्धान्त निम्न में किस वर्ग का सिद्धांत है?(UPTET 2017)
                             
1.व्यवहारवादी का
2.संरचनावादी का
3.मनोविश्लेषकों का
4-गेस्टाल्ट वादी का.


प्रश्न 14- थार्नडाइक का सिद्धान्त निम्न में से कौन सी श्रेणी में आता है? (UPTET 2017)
                       
1.व्यवहारात्मक सिद्धान्त
2.संज्ञानात्मक सिद्धान्त
3.मनोविश्लेषणात्मक सिद्धान्त
4.इनमें से कोई नहीं.

प्रश्न 15- सूझ द्वारा सीखने के सिद्धांत में कोहलर ने प्रयोग किया था?(UPTET 2016)
                       
1.कुत्ते पर
2.वनमानुषों पर
3.बिल्ली पर
4.चूहों पर


प्रश्न 16- अधिगम में…………….ने प्रभाव का नियम दिया था?(UPTET 2016)
                                               
1.पावलव
2.स्किनर
3.वाटसन
4.थार्नडाइक


प्रश्न 17- पियाजे के अनुसार 2 से 7 वर्ष के बीच का एक बच्चा संज्ञानात्मक विकास की ………… अवस्था मे है-(CTET 2015)
                           
1.पूर्व संक्रियात्मक
2.औपचारिक संक्रियात्मक
3.मूर्त संक्रियात्मक
4.संवेदी गामक अवस्था


प्रश्न 18- निम्नलिखित में कौन सा एक सीखने के लिए प्रमुख है? (CTET 2016)
                         
1.अर्थ निर्माण
2.अनुकरण
3.अनुबंधन
4.रट कर याद करना


प्रश्न 19- अधिगम क्षमता निम्नलिखित में किससे प्रभावित नही होती ?(UPTET 2013)
                       
1.आनुवंशिकता
2.वातावरण
3.प्रशिक्षण/शिक्षण
4.राष्ट्रीयता


प्रश्न 20- किस अधिगम मनोवैज्ञानिक ने बाल-अधिगम विकास में पुरस्कार को महत्व नहीं दिया हैं?
(UPTET 2013)
1.थार्नडाइक
2.पावलव
3.स्किनर
4.गुथरी
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
इन सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर आप हमारे चैनल पर पूरी व्याख्या सहित देख सकते है।

यदि आप इन प्रश्नों के उत्तर व्याख्या सहित देखना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
उपरोक्त प्रश्नों के उत्तर क्रमशः निम्न है-
१-1.गेट्स व अन्य
२- 3.बहु-अनुक्रिया का नियम
३- 2.सीखने का पठार
४- 3.थार्नडाइक
५- 4.अधिगम का सिद्धांत
६- 4.स्किनर ने
७- 2.गेस्टाल्ट वादी मनोवैज्ञानिक
8- 3.पूर्व-संक्रिया की अवस्था
9- 3.संज्ञानात्मक विकास
१०- 1.सामाजिक अधिगम सिद्धान्त
११- 2.तनाव का नियम
१२- 2.कुत्ते पर
१३- 4-गेस्टाल्ट वादी का.
१४- 1.व्यवहारात्मक सिद्धान्त
१५- 2.वनमानुषों पर
१६- 4.थार्नडाइक
१७- 1.पूर्व संक्रियात्मक
१८- 3.अनुबंधन
१९- 4.राष्ट्रीयता
२०- 4.गुथरी
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें --शिक्षा मनोविज्ञान का अर्थ व परिभाषा






SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubt.please let me know