शिक्षण विधियाँ
जिस ढंग से शिक्षक शिक्षार्थी को ज्ञान प्रदान करता है उसे शिक्षण विधि कहते हैं। "शिक्षण विधि" पद का प्रयोग बड़े व्यापक अर्थ में होता है। एक ओर तो इसके अंतर्गत अनेक प्रणालियाँ एवं योजनाएँ सम्मिलित की जाती हैं, दूसरी ओर शिक्षण की बहुत सी प्रक्रियाएँ भी सम्मिलित कर ली जाती हैं। कभी-कभी लोग युक्तियों को भी विधि मान लेते हैं; परंतु ऐसा करना गलत है। युक्तियाँ किसी विधि का अंग हो सकती हैं, संपूर्ण विधि नहीं। एक ही युक्ति अनेक विधियों में प्रयुक्त हो सकती है।
नीचे कुछ प्रमुख शिक्षण विधियाँ और उनके प्रवर्तक की लिस्ट आप देख सकते है|
नीचे कुछ प्रमुख शिक्षण विधियाँ और उनके प्रवर्तक की लिस्ट आप देख सकते है|
किंडरगार्टन विधि
फ्रोबेल
मान्टेसरी विधि मरिया
मान्टेसरी
खेल विधि हेनरी
काल्डवेल कुक
आगमन विधि अरस्तु
निगमन विधि प्लेटो
डाल्टन विधि हेलन
पार्कहर्स्ट
पर्यटन विधि पेस्टालांजी
खोज विधि
(ह्यूरिस्टिक या अन्वेषण) आर्मस्ट्रांग
प्रश्नोत्तर विधि सुकरात
प्रोजेक्ट विधि या
(योजना विधि) विलियम हेनरी
किल्पैट्रिक
हरबर्टीय विधि जॉन फेडरिक हरबर्ट
(पंचपदीय विधि)
वैज्ञानिक विधि गुडवार एंव
स्केट्स
मूल्यांकन विधि जे ऍम राइस
समस्या समाधान विधि सुकरात
सूक्ष्म शिक्षण विधि राबर्ट बुश
प्रादेशिक विधि हर्बर्टसन
इकाई विधि एच सी मारिसन
विनेटिका कार्लटन बाशबर्न
बेसिक शिक्षा विधि महात्मा
गाँधी
(बुनयादी शिक्षा )
संवाद विधि प्लेटो
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt.please let me know