UPTET PREVIOUS YEAR QUESTIONS:-
दोस्तों,UPTET/CTET में पर्यावरण अध्ययन एक प्रमुख विषय है,इस विषय से TET में 30 प्रश्न पूछें जातें हैं।इस विषय के अंतर्गत आने वाली ज्यादातर टॉपिक Facts हैं,इसलिए ये विषय तो तैयार करना आसान हैं।दोस्तों, नीचे 20 महत्वपूर्ण प्रश्न जो कि TET के एग्जाम में पूछें जा चुके है,आप इन्हें सॉल्व कर सकतें हैं निश्चित ही कोई न कोई प्रश्न आपको फिर से एग्जाम में देखने को मिलेगा।
आप इन प्रश्नों की पूरी व्याख्या हमारे YouTube channel पर जरूर देखें जिसमें इस सभी प्रश्नों को अच्छी तरह समझाया गया हैं।
इस प्रश्नों की वीडियो देखने के लिए यहाँ👉 क्लिक करें
----------------------------------------------------------------
Uptet solved paper/study with bipin |
1. अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरणीय शिक्षा कार्यक्रम (IEEP )का शुभारम्भ हुआ था?
(a) 1972 (b) 1975 (9) 1982 (d) 1985
2. भारत में हाथियों के संरक्षण हेतु हाथी परियोजना का शुभारम्भ हुआ था-
(a) 1972 (b) 1982 (c) 1992 (d) 2000
3. जलवायु परिवर्तन अन्तर्राष्ट्रीय सन्धि कहाँ हुई थी ?
(a) बॉन (b) बर्लिन
(C) क्योटो (d) रियोडि जेनेरो
4. मॉण्ट्रियल प्रोटोकॉल, 1987 का मुख्य उद्देश्य था
(a) पर्यावरण संरक्षण (b) ओजोन परत संरक्षण
(C) जैव संरक्षण (d) इनमें से कोई नहीं
👉 भी देंखे- प्रमुख पर्यावरणीय सम्मेलन
5.पर्यावरण संरक्षण हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रथम मानव पर्यावरण सम्मेलन हुआ था?
(a) पेरिस में (b) टोक्यो में
(c) स्टॉकहोम में (d) रियोडि जेनेरो में
6.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में पर्यावरण संरक्षण की बात कही गयी है?
1)अनुच्छेद 45
2)अनुच्छेद 46
3)अनुच्छेद 47A
4)अनुच्छेद 48A
7. ‘हरे पौधे व वन’ पारिस्थितिकी तंत्र में किस श्रेणी में आते है?
1)उत्पादक
2)उपभोक्ता
3)अपघटक
4)ये सभी
इसें भी देखें👉 शिक्षा मनोविज्ञान अर्थ व परिभाषा
8. हरित गृह प्रभाव (ग्रीन हाउस इफ़ेक्ट) के लिए उत्तरदायी गैस कौन सी है?
1)CO2
2)CFC
3)जलवाष्प
4)ये सभी
9.ओज़ोन परत की मोटाई की इकाई में मापी जाती है?
1)मीटर
2)डेसीबल
3)डॉबसन
4)पारसेक
10.धूम्रपान व तम्बाकू निषेध दिवस कस्बा मनाया जाता हैं?
1)28 मई
2)31 मई
3)11 जुलाई
4)21 मार्च
11.प्रथम पृथ्वी शिखर सम्मेलन कब आयोजित किया गया?
1)1972
2)1986
3)1992
4)1980
12.आपेक्षिक आर्द्रता किस यंत्र से मापी जाती हैं?
1) हाइग्रोमीटर
2) हाइड्रोमीटर
3)सिस्मोग्राफ
4)लैक्टोमीटर
13. वायुमंडल के सबसे बाहरी भाग में कौन सी गैस सर्वाधिक मात्रा में पाई जाती है?
1)नाइट्रोजन
2)हाइड्रोजन
3)ओज़ोनU
4)क्लोरीन
आप हमारे Youtube चैनल 'STUDY WITH BIPIN' को सब्सक्राइब करें
14. भारत का प्रथम राष्ट्रीय पार्क कौन सा था?
1)जिम कार्बेट पार्क
2)काजीरंगा नेशनल पार्क
3)दुधवा नेशनल पार्क
4)कान्हा नेशनल पार्क
15.भोपाल गैस त्रासदी में किस गैस का रिसाव होने से बड़े पैमाने पर लोगों की मृत्यु हुई थी?
1)कार्बन मोनोऑक्साइड
2)मेथेन
3)मिथाइल आइसोसायनाइट
4)सल्फर डाइऑक्साइड
16.लाइकेन सबसे अच्छे सूचक है?
1)वायु प्रदूषण के
2)जल प्रदूषण के
3)मृदा प्रदूषण के
4)ध्वनि प्रदूषण के
इसे भी देखें👉 शिक्षण कौशल किसे कहतें हैं?
17 . ‘सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान’ स्थित है?
1)महाराष्ट्र
2)जम्मू-कश्मीर
3)मध्य प्रदेश
4)आंध्र प्रदेश
18.वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
1)हैदराबाद
2)नैनीताल
3)देहरादून
4)कलकत्ता
19 . ‘नबाबगंज पक्षी विहार’ कहाँ अवस्थित हैं?
1)गोंडा
2)लखनऊ
3)उन्नाव
4)लखीमपुर
20.निम्नलिखित वृक्षों में कौन पारिस्थितिकी मित्र नहीं है?
1)बबूल
2)नीम
3)पीपल
4)यूकेलिप्टस
---------------------------------------------------------------
यदि ये लेख आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें----धन्यवाद।
इसें भी देखें👉 UP स्पेशल सामान्य ज्ञान
यदि ये लेख आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें----धन्यवाद।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt.please let me know