Biology Questions and Answers जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर
यदि आप किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा के तयारी करते है तो आपने देखा होगा के पार्ट में सबसे जादा प्रश्न विज्ञान से ही पूछे जाते है| इसलिए आप लोगो को हमारे ब्लोग पर विज्ञान, जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक व परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का अच्छा कलेक्शन यहाँ पढने को मिल जायेगा |
आज के इस ब्लॉग में जीव विज्ञान से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया जा रहा है आप इसे हल कर सकते है.
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
उत्तर.3
2.कोशिका को सबसे पहले सूक्ष्मदर्शी के द्वारा किस ने देखा ?
उत्तर. रॉबर्टहुक
3.किस के कारण पादप कोशिकाए जंतु कोशिकाओ से भिन्न है?
उत्तर. पादप कोशिका में कोशिका भित्ती पाई जाती है
4.राइबोसोम का मख्य कार्य क्या होता है ?
उत्तर. प्रोटीन संश्लेषण
5.डबल हेलिक्स कुंडलनी डीएनए का मॉडल किस ने प्रस्तुत किया ?
उत्तर. वाटसन तथा क्रिक ने
6.इलेक्ट्रान सूक्ष्मदर्शी में प्रकाश का स्रोत कहां होता है ?
उत्तर. इलेक्ट्रॉन किरण पुंज में
7.जीवन की भौतिक आधारशिला कौन सी है ?
उत्तर. जीवद्रव्य
8.केंद्रक के किस आधार पर तुलना की जाती है ?
उत्तर. प्रोकैरियोटिक तथा यूकैरियोटिक
इसे भी पढ़ें- प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणीय सम्मेलन
9.प्रोकैरियोटिक तथा यूकैरियोटिक में मुख्य अतंर क्या होता है?
उत्तर. केन्द्रकला अनुपस्थिति होता है
10.डीएनए किस का बहुलक होता है?
उत्तर. न्युक्लियोटाइड्स का
11. 70 S प्रकार के राइबोसोम किस में पाए जातेहैं?
उत्तर.प्रोकैरियोटिक तथा यूकैरियोटिक कोशिका में
12. 1 मिली माइक्रोन (mμ) किस केबराबर होता है ?
उतर.10-6mm
13. 1 माइक्रोन (μ) किस केबराबर है ?
उतर.10-6m
14. 1 एंग्सट्रम (A) किस के बराबर होता है ?
उतर. 0.0001 μm
15 पर्णहरित का सूत्र क्या होता है?
उतर. C55H72O5N4Mg
16..जीव द्रव्य जीवन का भौतिक आधार है यह किस ने कहा?
उत्तर. हेक्सले ने
17..जीवद्रव्य की खोज किस नेकी ?
उत्तर. डूजारिडन
18.लवक की खोज किस ने की ?
उत्तर. हेकल ने
19.सबसे छोटी कोशिकांग कौन सा है ?
उत्तर. राइबोसोम
20.कोशिका केंद्रक की खोज किस ने की?
उत्तर. रोबर्ट ब्राउन ने
21.कोशिका का ऊर्जा ग्रह को क्या कहते हैं?
उत्तर. माइट्रोकांड्रिया
22.कोशिकावाद का विचार किसने दिया?
उत्तर. श्लाइडेन तथा श्वान
23.लाइसोसोम की खोज किस ने की ?
उत्तर. डी डूवे ने
24.इलेक्रॉन सूक्ष्मदर्शी की खोज किसने की?
उतर. नोल और रस्का
25-किसको केवल इलेक्रॉन सूक्ष्मदर्शी द्वारा ही देखा जा सकता है
उत्तर. राइबोसोम को
---------------------------------------------------------------------------------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt.please let me know